नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दिल्ली में बदले की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 13 लोगों ने मिलकर एक 14 साल के लड़के का यौन उत्पीड़न किया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने राइवल गैंग के सदस्य की मुखबिरी का शक था और इसी के चलते उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। जिन 13 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उनमें से कई नाबालिग थे। पुलिस को लड़के का शव एक नहर से मिला था। उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से 24 बार वार के निशान थे। वारदात 29-30 जून की रात की है और इसके मुख्य आरोपी 19 साल के कृष्णा उर्फ भोला समेत दस लोग पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने इनमें से तीन लोगों को मेरठ के कांवड़ कैंप से दबोचा था। यहां पुलिस भी कांवड़िया बन कर पहुंची थी। मुख्य आरोपी कृष्णा ने हत्या की योजना बनाई थी क्योंकि उसे लगता था कि मृतक उसके प्...