राजन शर्मा, दिसम्बर 5 -- दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार शाम स्कूटी से टक्कर होने पर शुरू हुए विवाद में एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना के बाद पहुंची जाफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में 45 वर्षीय यूसुफ और उसका 18 वर्षीय बेटा यासिर और नाबालिग शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय अरमान अपने परिवार के साथ गली नंबर 37, जाफराबाद इलाके में रहता है। पुलिस को दिए बयान में अरमान ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6.40 बजे नाबालिग अपनी स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान उसकी स्कूटी अरमान से टकरा गई। जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस के बाद अरमान और उसके चचे...