संभल, अप्रैल 18 -- अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले एनपीएस व यूपीएस के विरोध में एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया गया। गुरुवार को बबराला रोड स्थित होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है। इसलिए पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारी एक मई को दिल्ली में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच अटेवा मंच के सहयोगी कर्मचारी व शिक्...