शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- जलालाबाद थाना क्षेत्र के कोना याक़ूबपूर गांव निवासी विजय बहादुर का 31 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत सिंह दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता था। बीते दिनों कमरे पर जलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतक इंद्रजीत का शव गांव पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक इंद्रजीत की पत्नी सविता देवी एवं दो पुत्रीय शीतल एवं अमृता देवी हैं जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...