नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बच्चों के लिए खतरनाक पाए गए कोल्ड्रिफ सीरप को दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब इसकी न तो खरीद या बिक्री की जाएगी और न ही लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद दिल्ली के औषधि नियंत्रण विभाग ने यह निर्णय लिया है। दिल्ली के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से कोल्ड्रिफ सीरप को परीक्षण औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में कराया गया है। बीती चार अक्तूबर को आई रिपोर्ट में कोल्ड्रिफ सीरप (पैरासिटामोल, फिनाइलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट सिरप) को मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा बनाई गई इस दवा को मिलावटी बताया गया है। क्योंकि इसमें डायएथि...