बेगुसराय, फरवरी 8 -- छौड़ाही। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर भाजपाइयों ने छौड़ाही में शनिवार को बैंड-बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया। भाजपा उत्तरी व दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी व शंकर यादव के नेतृत्व में आतिशबाजी की व एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा ने कहा कि 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली में जीत का परचम लहराकर मौजूदा केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंका है। दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताकर भरपूर बहुमत दिया जो प्रशंसनीय है। भाजपा नेता संजीव कुमार यादव, सुचित पासवान, संजीव महतो, सन्नी कुमार, बसंत कुमार, चन्द्रशेखर आचार्य, अतुल गुप्ता, रणवीर वर्मा, अमित कुमार, रेखा देवी, पुतुल देवी आदि ने खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...