मधुबनी, फरवरी 10 -- बासोपट्टी। निज संवाददाता। बासोपट्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिलने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी खुशी की लहर है। खजौली विधानसभा के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, हरिश्चन्द्र शर्मा, राम बहादुर ठाकुर, संजय कुमार महतो, जीवछ मंडल, संजय ठाकुर, कन्हैया शर्मा, पवन पांडेय, जितेंद्र ठाकुर, राहुल चौधरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दिल्ली में जीत का जश्न मनाया है। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की जीत का श्रेय जनता की जीत है। अब जनता पूरी तरह जाग चुकी है। दिल्ली में विकास की किरणे भाजपा सरकार के नेतृत्व में हर कोने तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर जनता तक...