राजन शर्मा, सितम्बर 17 -- दक्षिणी दिल्ली के चंदन होला गांव में सोमवार शाम को एक घोषित बदमाश के घर कोर्ट का वारंट तामिल कराने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को आरोपी ने अपने रिश्तेदारों की मदद से बंधक बना लिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने मदद के लिए फतेहपुर बेरी थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मदद के लिए पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। बताया जाता है कि इसी बीच आरोपी आजम मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मियों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.30 बजे फतेहपुर बेरी थाने में तैन...