नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 12 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव यमुना के किनारे फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में दुष्कर्म की आशंका जता रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर में धाराएं जोड़ी जाएंगी। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी बड़ी बहन के परिवार के साथ वजीराबाद में रहती थी। दोनों बहनें आसपास की फैक्ट्रियों में भोजन के टिफिन पहुंचाने का काम करती थीं। मृतका की 20 वर्षीय बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन गुरुवार रात टिफिन देने और रुपये लेने फैक्ट्री गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात लगभग 12 बजे उसने पुलिस को पीसीआर कॉल कर गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार, एसआई जोगिंदर की टीम ने तुरंत तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों ...