नई दिल्ली, मई 10 -- पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में दो भाइयों का अपहरण कर उनसे पैसे ऐंठने और उनकी मां पर विवादित संपत्ति खाली करने का दबाव बनाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय राहुल और 23 वर्षीय रवि उर्फ ​​कालू के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे और बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन दोनों को मोती बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अपहरण की यह घटना पिछले साल 20 जून को मधु विहार इलाके में हुई थी, जब 22 और 17 साल के दो भाइयों को उनके घर से अगवा कर हरियाणा के पानीपत ले जाया गया था। पुलिस के मुताबिक अपहरण की यह वारदात राजिंदर उ...