गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार को कार में हुए विस्फोट की घटना के तत्काल बाद गुरुग्राम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बॉर्डर पर भी सख्ती कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना या दहशतगर्दी की कोशिश को नाकाम करने के लिए गुरुग्राम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली से सटे होने के कारण गुरुग्राम शहर सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। एहतियाती कदम उठाते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है और वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। बॉर्डर पर तैनात जवानों को हर संदिग्ध वाहन की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी तैनात कर दिया गया है। शहर के भीतर भी सुरक्षा का घेरा कड़...