गंगापार, नवम्बर 13 -- सोमवार की शाम दिल्ली के लालकिले के पास हुए कार धमाके को देखते हुए मेजा पुलिस पूरी तरह चौकस है। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व ग्रामीण इलाकों के चौराहों पर वाहन चेंकिग करने में जुटी हुई है। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारियों व बीट के उप निरीक्षकों के साथ बैठक सभी को संदिग्ध वाहनों की चेंकिग करने का निर्देश दिया। कहा कि धार्मिक स्थलों व रेलवे स्टेशनों सहित अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...