नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में मानसून आने की घोषणा हुए पांच दिन हो चुके हैं लेकिन, अभी तक पूरी राजधानी को भिगोने वाली तेज बारिश एक बार भी नहीं हुई है। हल्की-फुल्की बारिश का क्रम बीच-बीच में बना हुआ है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही हल्के बादलों की मौजूदगी बनी रही। बीच-बीच में जब तेज धूप निकली तो लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि, कुछ ही देर में बादलों ने आकर सूरज को ढक लिया। दिल्ली के कई इलाकों में दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पूसा क्षेत्...