नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली के दयालपुर स्थित मूंगा नगर इलाके में शनिवार को दोपहर के वक्त एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। महिला रिजवाना परवीन और बेटे अरबाज को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। वहां से दोनों की हालत देखते हुए उनको जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया।बचाने गए बेटे पर हमला बताया जाता है कि रिजवाना परवीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके सीने में गोली लगी है। जांच में पता चला है कि बेटा मां को बचाने के लिए बीच बचाव करने गया था। उसको भी गोली लगी है। सूचना के बाद मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीम मौके पहुंची। पुलिस को घर से कारतूस के चार खोखे बरामद हुए हैं।मायके में रहती थी पत्नी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया ...