नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बुधवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। 13 साल का मुरशिद जो अपनी साइकिल पर स्नैक्स लेने निकला था, एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर ने पहले मुरशिद को टक्कर मारी और फिर गाड़ी को पीछे लेकर दोबारा कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया और मुरशिद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।तंग गलियों में गूंजी चीखें यह दर्दनाक घटना मेहरौली-महिपालपुर रोड के पास, सेक्टर सी में एक पेट्रोल पंप के नजदीक हुई। 8वीं का छात्र मुरशिद अपनी झुग्गी से कुछ ही कदम दूर था। हादसे ने उसकी साइकिल को भी तहस-नहस कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद गलियों में बच्चों की चीखें गूंज रही थीं। कुछ बच्चे गाड़ी का नंबर लेने के लिए उ...