नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार ढहने से एक आदमी की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने ठेकेदार और मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट की दीवार ढहने से पांच लोग दब गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और रेस्क्यू टीम की टीम पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद पांच लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक को मृत घो‌षित कर दिया। जबकि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक 60 साल के हरिमोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल हुए 43 साल के चीकू, 33 साल के संदीप, 70 साल क...