दरभंगा, जुलाई 21 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के धमसाइन गांव निवासी स्व. संतु साह के पुत्र श्याम साह (40) की मौत नई दिल्ली के नरेला में सोमवार की सुबह ट्रेन से कटने से हो गई। घटना जल्दबाजी के चक्कर में बंद रेल गुमती पार करने के दौरान हुई। इसकी सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम पसर गया। श्याम पिछले 10 वर्षों से दिल्ली के नरेला स्थित एक चप्पल कंपनी में काम करता था। होली के बाद ही वह गांव से दिल्ली गया था। उस समय उसने छठ में गांव आने को कहा था। सोमवार की सुबह पत्नी चंदा देवी से फोन पर हालचाल की बात भी हुई थी। उसने काम छूट जाने की बात कहकर फोन काट दिया। दोपहर में घर पर फोन आया कि पैदल ही काम पर कंपनी जाने के क्रम में बंद गुमती को पार करने के दौरान कोई ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गयी। बाद में जानकारी मिलते ही कुछ ग्रामीण व भाई वहां पहुंचे व लाश ...