फिरोजाबाद, मई 1 -- रेसलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर-17 आयु वर्ग की ट्रायल में जसराना की बेटी ने स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रेसलिंग कुश्ती चैंपियनशिप अंडर 17 के तहत शिल्पी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। यह ट्रायल एशियन कुश्ती संघ की तरफ से दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित किया था। इसमें पहलवान शिल्पी ने बेहतरीन खेल दिखाया। जसराना क्षेत्र करौंदा निवासी पहलवान शिल्पी गांव में कुश्ती के दांव पेच सीख रही है। शिल्पी ने ट्रायल में अंडर 17 वर्ग के 61 किलो भार वर्ग में प्रतिभागिता की थी। फाइनल कुश्ती में शिल्पी ने हरियाणा की पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 10-0 के अंतर से मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...