अल्मोड़ा, मार्च 11 -- अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट गरिमा जोशी दिल्ली के लिए रवाना हुईं। वह वहां वर्ल्ड पैरा एथलेटिक ग्रैंड प्रिक्स में 20 देशों के 283 खिलाड़ियों के खिलाफ डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो और शॉट पुट एफ 55 कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता भारत में पहली बार 11 से 13 मार्च के बीच होगी। गरिमा के प्रतियोगिता में शामिल होने पर स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...