नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अगर आप उत्तरी दिल्ली, खासकर रिंग रोड और कश्मीरी गेट के आसपास लगने वाले भयंकर जाम से परेशान हैं, तो यह खबर आपको राहत दे सकती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कश्मीरी गेट ISBT से निकलने वाली इंटरस्टेट बसों का रूट पूरी तरह बदलने का एक बड़ा प्लान तैयार किया है। इसका मकसद शहर के अंदरूनी हिस्सों से भीड़ कम करना और सफर को तेज बनाना है।अब शहर के बीच से नहीं गुजरेंगी बसें अभी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाने वाली बसें रिंग रोड और आउटर रिंग रोड होते हुए नेशनल हाइवे-44 पकड़ती हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के नए प्रस्ताव के मुताबिक, इन बसों को अब देहरादून एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जा सकता है।क्या है पुलिस का नया 'रूट मैप'? डीसीपी ट्रैफिक निशांत गुप्ता द्वारा दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग क...