नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 665 हो गई है। बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 160 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 87 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं। हालांकि, विशेषज्ञ कोरोना के इस वेरिएंट को ज्यादा खतरनाक नहीं मान रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,755 हो गई है। 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 760 लोगों को स्वस्थ होने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां शनिवार को सक्रि...