नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 153 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 132 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में इस समय कुल 686 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। इनमें से कुछ होम आइसोलेशन में हैं और कुछ का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही फिलहाल गंभीर मामले कम हैं, लेकिन पहले से बीमार लोगों को अधिक सावधानी बरतनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...