समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- खानपुर। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के पंकज की मौत से समूचे गांव में मातम पसर गया। मंगलवार को पंकज के घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई घटना की जानकारी ले रहे थे। घटना सुनकर हर किसी की आंखें नम हो रही थी। पंकज का घर सूना था। पंकज के घर पर उसके बाबा एवं एक विधवा चाची थी। पंकज के माता-पिता व परिवार के सभी लोग दिल्ली में ही घोघरा मोड़ स्थित उपहार विहार कॉलोनी में अपना मकान बनाकर कई वर्षों से रह रहे हैं। पंकज के गांव हसनपुर पंचायत के वार्ड सात स्थित सहनी टोला में है। पंकज तीन भाई में मझिला था। पंकज अपने पिता रामबालक सहनी, मां गायत्री देवी, बड़ा भाई संजय सहनी, छोटा संजीव कुमार, एवं बहन जुली कमारी एवं दीपा कुमारी के साथ बचपन से ही दिल्ली में ही रह रहा था। वह दिल्ली में कैब चलाकर वह...