नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली वालों के लिए साल 2026 की शुरुआत प्रदूषण के लिहाज से काफी निराशाजनक रही है। आमतौर पर माना जाता है कि बारिश प्रदूषण को धो देती है, लेकिन इस बार दिल्ली में कुदरत का यह नियम भी फेल हो गया। आंकड़ों के मुताबिक, इस जनवरी में सामान्य से 33% ज्यादा बारिश हुई, फिर भी यह महीना पिछले साल (जनवरी 2025) के मुकाबले ज्यादा प्रदूषित रहा।बारिश ज्यादा, फिर भी सांसों पर संकट क्यों? केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का डेटा चौंकाने वाला है। जनवरी 2026 का औसत AQI 307 दर्ज किया गया, जो पिछले साल जनवरी के 305 AQI से ज्यादा था। हैरानी की बात यह है कि जनवरी 2025 में एक भी दिन हवा 'गंभीर' श्रेणी में नहीं थी, लेकिन इस साल 17 से 19 जनवरी के बीच प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। 18 जनवरी को तो AQI 440 तक चला गया था।हवा क्यों नहीं हुई ...