वार्ता, सितम्बर 25 -- दिल्ली पुलिस की पश्चिम जिला इकाई ने हरि नगर थाना क्षेत्र में काला जठेड़ी गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जनकपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में उगाही की साजिश को नाकाम कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक, गुरप्रीत उर्फ मन्नी और गुरजीत सिंह हैं। गुरप्रीत सिंह उर्फ अमित चंडोक 37 साल का है। वह निहाल विहार का रहने वाला है। वह 18 से अधिक मामलों (चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, उगाही) में संलिप्त रहा है। गुरप्रीत उर्फ मन्नी (30) जो 4 से अधिक मामलों (उगाही, हत्या का प्रयास) में संलिप्त रहा है। पश्चिम जिला के उपायुक्त दराड़े शरद भास्कर ने गुरुवार को बताया कि 18 सितंबर को दर्ज एफआईआर के बाद गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवा...