नई दिल्ली, जुलाई 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर एक अगस्त से दिल्ली को कूड़े से आजादी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 1 से 31 अगस्तक तक चलने वाले सफाई अभियान की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। अभियान से पहले 29 जुलाई को सिविक सेंटर में और बड़ी बैठक की जाएगी। मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर इसे जनआंदोलन बनाए। बैठक में मंत्री अशीष सूद, एमसीडी, डूसिब, एनडीएमसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि अगस्त माह देश की आजादी के लिए जाना जाता है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि इस माह 'दिल्ली को कूड़े से आजादी दिलाई जाए। अभियान को जनभागीदारी के अलावा विभिन्न विभागों के समन्वय स...