नई दिल्ली, मई 6 -- Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते 9 मई तक दिल्ली में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें से दो दिन दिल्ली के लिए आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एनसीआर के शहरों में भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।12 मई तक ऐसा मौसम IMD की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते तक मौसम के खुशनुमा रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 12 मई तक आंशिक रूप से बादल छाने और बीच-बीच में हल्की बारिश के आसार हैं। राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा, यह सामान्य से 2.4 डि...