नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में शनिवार को दिन भर उमस, धूप और हल्के बादलों के बीच शाम को हवा में नमी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। हालांकि मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काई मेट ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि केरल में मानसून पहुंच चुका है। दो दिन बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में भी गरज चमक के साथ बारिश और आंधी चल सकती है। एक सप्ताह तक लू की संभावना नहीं मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक लू की संभावना...