उरई, नवम्बर 11 -- एसडीएम और सीओ की टीम ने गैर प्रांत के नम्बर प्लेट वाली गाड़ियों की चैकिंग की कालपी, संवाददाता। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को दृष्टिगत रखते मंगलवार को प्रशासन तथा पुलिस विभाग हाई अलर्ट में रहा। कालपी के उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस उपाधीक्षक अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद बीती रात से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। एसडीएम के बाद कोतवाली के प्रभारी उदयवीर सिंह, चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर के द्वारा यमुना नदी के पुल पर दुर्गा मंदिर चौराहा बायपास चौराहा में वाहनों की चेकिंग की गई। जनपद बॉर्डर में कालपी में ऋषि मार्ग से गुजरने वाले गैर प्रदेशों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को रोककर तलाशी ली गई तथा फिर पत्रों को चेक किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सि...