धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता दिल्ली में हुए बम विस्फोट के बाद धनबाद में जिला पुलिस और आरपीएफ हाई अलर्ट पर है। धनबाद में सभी प्रमुख सड़कों पर पुलिस ने देर रात तक जांच अभियान चलाया। बंगाल बॉर्डर पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है जबकि आरपीएफ और रेल पुलिस ने धनबाद स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। खोजी कुत्तों के साथ स्टेशन के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रियों के सामान की जांच की गई। एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से जांच करने का आदेश दिया। प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। गाड़ियों की डिक्की की विशेष जांच हुई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की भी जांच की गई। बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल और भ...