पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सीमांत जनपद में अलर्ट है। यहां अंतरराष्ट्रीय नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ ही पुलिस भी झूलापुलों पर विशेष तौर पर निगरानी रखे हुए है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती को डॉग स्क्वायड की टीम भी झूलापुलों में पहरा दे रही है। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार रात हुए धमाके का असर यहां भी देखने को मिला है। घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। झूलाघाट के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार का कहना है कि पुलिस बल व एसएसबी नेपाल सीमा पर तैनात हैं। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त व संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...