फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- कायमगंज, संवाददाता दिल्ली में हुए धमाके के बाद पुलिस प्रशासन यहां भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देशों के तहत मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाकर नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने बाजारों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर वाहनों की तलाशी ली। खासतौर से चौपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। अचानक शुरू हुई चेकिंग से लोगों में हलचल मच गई। पुलिस अधिकारियों का कहना कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्य...