अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार देर शाम दिल्ली कार ब्लास्ट में मारे गए मंगरौला निवासी अशोक कुमार व नगर के रहरा अड्डा निवासी लोकेश कुमार अग्रवाल के मृतक आश्रित परिजनों से मिले। दोनों परिवारों को ढांढस बंधाया। कहा कि घटना केंद्र सरकार की नाकामी है। आतंकी दस घंटे तक कार लेकर घूमते रहे और कहीं चेकिंग तक नहीं हुई। प्रदेश अध्यक्ष रविवार देर शाम पहले खाद व्यापारी लोकेश अग्रवाल के परिजनों से मिले। कहा कि 10 नवंबर की शाम हुई दिल्ली कार ब्लास्ट की घटना बेहद दुखद है। देश भर के 13 लोगों की ब्लास्ट में मौत हो चुकी है जबकि, कई घायल अभी भी उपचाराधीन हैं। कहा कि सरकार आतंकी घटना रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आतंकी दस घंटे तक कार लेकर घूमते रहते हैं और कहीं चेकिंग तक नहीं की जाती। अगर सरकार सतर...