भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुए ब्लास्ट के बाद सूबे के साथ ही कालीन नगरी में भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं इसके दूसरे दिन यानि मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक ठंड में पुलिस के जवान शहर के विभिन्न इलाकों का गश्त करते दिखे। वहीं नगरवासियों ने घटना की निंदा और परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विभाग के आला अफसरों ने दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सतर्क रहने का निर्देश दिया था। ऐसे में सोमवार रात में ही जांच अभियान को चलाया गया था। दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले के प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों, बैंकों, जिला जेल, रेलवे स्टेशनों, बाजारों, चौराहों, तिराहों आदि स्थानों लगातार चेकिंग किया जा रहा है। आह्वान किया कि कु...