नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, वसं.। दिल्ली में हुए धमाके को लेकर भाजपा और आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आप के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज द्वारा एक घायल की दो-दो फोटो दर्शाते हुए'एक्स' पर की गई पोस्ट की कड़ी निंदा की है। कपूर ने दावा किया कि भारद्वाज एक मरीज की दो अलग दिनों की फोटो 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा कि मरीज को कॉस्ट्यूम पहनाया गया है। उन्होंने सवाल किया कि भारद्वाज जवाब दें कि घायल मरीज के हाथ पर लगे प्लास्टर को कॉस्ट्यूम बताने का क्या मेडिकल आधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...