गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए एक प्रभावी अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में यह कार्रवाई निरंतर जारी है। सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) हाईवे सत्यपाल यादव की सहायता से एक नवंबर से पांच नवंबर तक दिल्ली-सिरहौल बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर और डूंडाहेड़ा बॉर्डर जैसे प्रमुख चिह्नित स्थानों पर विशेष नाके लगाए गए। इन नाकों पर यातायात पुलिस गुरुग्राम ने दिल्ली यातायात पुलिस, आरटीओ (गुरुग्राम, हरियाणा और दिल्ली) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान के दौरान ग्रैप नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 213 वाहनों को दिल्ली सीमा क्षेत्र की ओर जाने से रोककर डा...