सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सहरसा स्टेशन, बस स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोमवार की देर रात सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी और एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में सहरसा स्टेशन पर सघन चेकिंग चली। इस दौरान पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया परिसर में लगे वाहनों की तलाशी ली गई। वाहन के अंदर और डिक्की खुलवाकर यह देखा गया कि कहीं कोई विस्फोटक पदार्थ तो नहीं है। तलाशी के दौरान यह भी देखा गया कि कोई शराब जैसी प्रतिबंधित सामग्री तो नहीं रखे हुए हैं। सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने पार्किंग संचालकों को निर्देश दिया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी या लोकल थाना को तुरंत दें। सुरक्षा के ख्याल से उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों और ट्रेनों का ...