नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस के 33 अधिकारियों और जवानों को उनकी वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। इनमें 14 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से तो दो विशिष्ट सेवा पदक और 17 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक पाने वालों में आतंकी मामलों की विशेषज्ञ यूनिट-स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी पीएस कुशवाहा समेत स्पेशल सेल के 13 जांबाज जवानों के नाम शामिल हैं। इन्होंने अलग-अलग चार ऑपरेशनों को अंजाम देकर कुख्यात आतंकवादियों को पकड़ा। इसमें एडिशनल कमिश्नर पीएस कुशवाहा, इंस्पेक्टर मनोज, अमित नारा, निशांत, मंजीत जगलान, एसआई राजीव कुमार, शिबू आरएस, अंशु चौधरी, ब्रजपाल सिंह, सतीश कुमार, उधम सिंह, अमित भाटी, हेड कां...