मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। दिल्ली के स्पेशल सेल पुलिस टीम ने रविवार दोपहर को मकबरा डिग्गी पर वाहन चोरी के मामले में दबिश दी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले से आरोपी फरार हो गया। काफी देर तक पुलिस टीम घूमती रही। कुछ देर बाद पुलिस टीम लौट गई। रविवार को दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने कार चोरी के मामले में एक बदमाश को लेकर मेरठ पहुंची थी। पुलिस टीम ने रेलवे रोड थाने में आमद दर्ज कराने के बाद मकबरा डिग्गी पर फुरकान के मकान पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी रेलवे पटरी की तरफ फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी को पीछा भी किया,लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका। उधर, रेलवे रोड अपराध निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया वाहन चोरी के मामले में दिल्ली से पुलिस टीम ने दबिश दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...