गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 17 -- एनसीआर में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को दिल्ली-नोएडा से सटे इलाकों में लोगों को मकान-दुकान बनाने का मौका मिलने जा रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वैशाली, इंद्रप्रस्थ, इंदिरापुरम और कोयल एंक्लेव में आवासीय समेत व्यावसायिक प्लॉट बेचेगा। इसके लिए 28 मई को हिंदी भवन में बोली लगाई जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, जीडीए की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्लॉट खाली हैं। जीडीए ने इन्हें बेचने की तैयार कर ली है। इस बार प्राधिकरण का ध्यान दिल्ली और नोएडा से सटे क्षेत्र में खाली पड़े प्लॉट बेचने पर है। इसे देखते हुए ही प्राधिकरण ने इंदिरापुरम में 27 व्यावसायिक, 15 निर्मित आवासीय भवन, 21 दुकानें शामिल की हैं। इसी तरह इंद्रप्रस्थ योजना में 22 व्यावसायिक और यूपी बोर्ड की नौ दुकानों...