अमरोहा, फरवरी 2 -- अमरोहा। सद्भावना कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को हुए रोचक मुकाबले में गोल्डन हॉक क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यूथ क्रिकेट क्लब अमरोहा को 41 रनों से हराया। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और यूथ क्रिकेट क्लब के संयोजन में शहर के मिनी स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को सांतवा मैच खेला गया। अमरोहा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 251 रन बनाए। अंकित नागर ने 50 और कुलदीप ने 35 रन का योगदान दिया। अमरोहा की ओर से परवेज पाशा, शहजाद व डा.वरुण ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अमरोहा की टीम 30 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 210 रन बना सकी। सैंडी गुप्ता ने 50 और आकिब ने 50 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से अंकित नागर ने चार व हर्ष ने दो वि...