मेरठ, जनवरी 31 -- दौराला थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार को सुबह करीब 6 बजे सकौती स्थित नंगली गेट के पास घना कोहरा हादसों का कारण बन गया। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर चल रहे एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहा सब्जी से लदा पिकअप वाहन संतुलन खो बैठा और पलट गया। इसके बाद पीछे से आ रहे अन्य वाहन एक-एक कर पिकअप और आपस में टकराते चले गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ दौराला और दौराला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाने का काम शुरू कराया, ताकि यातायात को सुचारु किया जा सके। कड़ी मशक्कत के ब...