दरभंगा, जून 4 -- दरभंगा। नयी दिल्ली से आने वाला स्पाइसजेट का विमान एसजी 475 मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा। इस विमान के रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। विमानन कंपनी के रवैये को लेकर यात्री सवाल कर रहे हैं। कई यात्रियों ने बताया कि दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा अचानक स्थगित कर दी गई है। स्थगित किए जाने को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। विमानों की लेटलतीफी और उन्हें अचानक रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं, मुंबई से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान की लेटलतीफी से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। मंगलवार को भी मुंबई से एसजी 115 नंबर की फ्लाइट दो घंटा 37 मिनट देर से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। विमान के आने के बाद एयरपोर्ट ...