लखनऊ, दिसम्बर 6 -- लखनऊ नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक, गंदगी और अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को शहरभर में अब तक का सबसे सख्त अभियान चलाया। अलग-अलग जोनों में की गई कार्रवाई के दौरान जहां पॉलिथीन के इस्तेमाल पर भारी जुर्माना लगाया गया, वहीं सड़कों और फुटपाथों से दर्जनों ठेले, दुकानें और अस्थायी ढांचे हटाए गए। दिल्ली दरबार रेस्त्रां पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगा। शाम तक कुल 1.32 जुर्माना अलग-अलग कारोबारियों, प्रतिष्ठानों पर लगाया गया। जोन-2 क्षेत्र के चारबाग इलाके में गंदगी फैलाने पर 12 दुकानदारों का चालान काटते हुए 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर 2 दुकानदारों पर 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई एसएफआई राजेश कुशवाहा और देवेंद्र कुमार वर्मा की टीम ने की। एलडीए मार्केट जोन-4 ...