मुजफ्फरपुर, जून 29 -- सकरा। सुजावलपुर चौक के पास हाइवे पर रविवार को बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस से धुआं निकलने पर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बस रुकते ही यात्री बाहर निकल गए। बस के स्टाफ ने बैट्री के तार को खोलकर हटाया। सूचना पर पहुंची सकरा थाने की 112 की पुलिस टीम ने जानकारी ली। हालांकि कुछ देर बाद बस फिर गंतव्य की ओर रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि शॉर्ट होने की वजह से धुआं उठा था। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...