संभल, मार्च 17 -- होली के बाद लोग अपने कामकाज पर लौटने लगे है। जिसके चलते रोडवेज व ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के लिए मारा मारी मची हुई थी। शहर के रोडवेज पर दिल्ली के रोडवेज बसों की कमी के चलते सवारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। होली के बाद नौकर पेशा लोग अपने कामकाज के लिए घर से वापस होने लगे है। शहर के आसपास के लोग अधिकतर दिल्ली व नोएड़ा में नौकरी करते है। होली के बाद रोडवेज बसों से रविवार को लौटते दिखाई दिए। शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर बसों पर चढ़ने उतरने के लिए मारा मारी मची रहीं। बदायूं और मुरादाबाद की ओर जाने वाली सवारियों को खासी परेशानी हुई। रोडवेज पर दिल्ली जाने के लिए बसों की कमी दिखाई दी। जबकि रोडवेज पर दिल्ली जाने वाली सवारियों की संख्या काफी अधिक थी। दिल्ली जाने वाली सवारियों का कहना था कि चालक रोडवेज को अंदर न लाकर ...