गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं। इसमें कई लोकल ट्रेन समेत लंबी दूरी की ट्रेन भी शामिल रहीं। इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू करीब डेढ़ घंटे विलंब से गाजियाबाद स्टेशन पहुंची। पलवल गाजियाबाद मेमू करीब एक घंटे लेट आई। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी करीब डेढ़ घंटे, मऊ एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे, अंबाला कैंट इंटरसिटी करीब आधा घंटा लेट आई। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद नई दिल्ली ईएमयू शुक्रवार को कैंसिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...