लखीमपुरखीरी, मई 29 -- मकसूदपुर । क्षेत्र के एक गांव से बाहर मजदूरी करने गए सगे भाई -बहन व साथ गई उनकी रिश्तेदार नाबालिग किशोरी के रास्ते से लापता हो गई। कोतवाली पसगवां क्षेत्र के सहिजना रामपुर बनवारी गांव निवासी रामनरेश ने बताया कि मझिला थाना क्षेत्र के मूल निवासी उसके बहन-बहनोई अब दिल्ली में रहते हैं। कुछ दिन पूर्व उसकी भांजी शोभा अपने भाई के साथ उसके घर रिश्तेदारी में आई थी। कुछ दिन रुकने के बाद भांजा घर वापस चला गया था। जबकि भांजी शोभा कुछ दिन के रुक गई थी। 20 मई को उसका बेटा हितेश, बेटी मोहिनी, भांजी शोभा को उसके घर छोड़ने व वहीं मजदूरी करने की बात कहकर घर से निकले थे। घर से जाने के बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाने की बात घरवालों से कहने के बाद से ही उन सभी फोन बंद है। साथ ही उनका कहीं कोई पता नहीं चल रहा। तीनों लोग दिल्ली में ब...