प्रयागराज, जून 15 -- कैंट के एकता विहार कॉलोनी में चोरों ने बंद घर में धावा बोला। लाखों रुपये के आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़िता राधा देवी जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 मई को दिल्ली बेटे के पास गई हुई थीं। 12 जून को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आप के घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। आनन-फानन में फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचीं। घर का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे में रखी अलमारी से 40 हजार रुपये, लाखों रुपये के आभूषण आदि सामान चोर उठा ले गए। कैंट पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...