कानपुर, जून 9 -- 41वां आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश क्रिकेट एकेडमी और दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब को 72 रन से पराजित कर खिताब जीता। सिद्धार्थ यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एकेडमी ने 49.5 ओवर में 397 रन बनाए। टीम की ओर से सिद्धार्थ यादव ने 117 गेंद पर 12 चौकों व 11 छक्कों की मदद से 156 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। शौर्य सिंह ने 78 रन बनाए। गेंदबाजी में ललित यादव, नितिन और यशजीत ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 44.1 ओवर में 325 र...